Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का नहीं मिल पा रहा समय, फटाफट लगाएं ये डिजाइन
आजकल गोल टिक्की डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इसे लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. दोनों हाथों में सर्कल बनाकर अंदर कमल का फूल बनाया गया है और आसपास सिंपल पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. उंगलियों पर भी कमल का फूल बना थ्री डी डिजाइन डाला गया है. ( Credit : kaur_designs1 )
अगर आपके घर में किसी को मेहंदी लगानी आती है, तो आप इस डिजाइन को कॉपी सकती हैं. इसमें कमल का फूल और पत्तियां बनाकर उसके आसपास सिंपल आउटलाइन से कवर किया गया है और चारों तरफ पत्तियों डिजाइन डाला गया है. उंगलियों पर कमल के फूल थ्री डी डिजाइन डाला गया है. ( Credit : famousmahndiart )
अगर आपको मेहंदी लगाने के लिए समय नहीं मिल पा रहे है, लेकिन आपको यूनिक डिजाइन लगाना है. तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें कमल का फूल और पत्तियों का डिजाइन डाला गया है और उंगलियों पर भी सिंपल डिजाइन बनाया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. साथ ही आसानी से लग जाएगा. ( Credit : deepika__mehndi_artist )
अगर आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो इस तरह का डिजाइन आप बनवा सकती हैं. इसे जाली डिजाइन कहा जाता है, जिसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और इसका रंग भी अच्छा आएगा. यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा. अगर घर में किसी को मेहंदी लगानी आती है, तो इसे आसानी से कॉपी किया जा सकता है. ( Credit : mehndi_queen_ )
मेहंदी का ये डिजाइन भी यूनिक लग रहा है. साथ ही बनाने में आसान रहेगा और जल्दी लग जाएगा. इसमें जाली डिजाइन बनाकर बीच में पत्तियों का डिजाइन बनाया गया है. आप चाहें तो खाली हाथ वाली जगह पर कमल का फूल बनाकर इसे कंप्लीट कर सकती हैं. इसके अलावा दूसरा कोई आसान डिजाइन भी डाल सकती हैं. ( Credit : mehndi_with_atia )
अगर आपको भरे हाथ मेहंदी डिजाइन पसंद है, तो इस डिजाइन को भी कॉपी कर सकती हैं. इसमें जाली और फूल का डिजाइन डाला गया है. जिसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसमें आप अपने मुताबिक बदलाव कर सकती हैं, जिससे यह और भी जल्दी लग जाए. ( Credit : subhaginimehndiart )
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eOT80vn
Leave a Reply