शाहजहांपुर में स्वदेशी मेले की शुरुआत:MLC सुधीर गुप्ता ने किया उद्घाटन, बोले-स्वदेशी अपनाने से भारत आत्मनिर्भर बनेगा
शाहजहांपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। एमएलसी सुधीर गुप्ता ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। जिला प्रशासन कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियां कर रहा था। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा ग्राउंड, खिरनी बाग में 9 से 18 अक्टूबर तक 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मेले में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्पादों के संबंध में जानकारी ली। यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान आर्य महिला इंटर कॉलेज, गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल और उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवा सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पहले 2 तस्वीरें देखिए… इस दौरान एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोग स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें, जिससे भारत आत्मनिर्भर और सशक्त बने। उन्होंने जोर दिया कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने में सभी से सहयोग करने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के गांव, गरीब और वंचित वर्ग आत्मनिर्भर और सशक्त बनें। मिश्रा ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेले का उद्देश्य एवं स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार के लिए हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराना, देशी उत्पादों की गुणवत्ता व विविधता का प्रदर्शन, उत्पादकों को सीधे उपभेक्ताओं से जोड़ना है। आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को व्यापार अवसर, स्थानीय कारीगरों की आय में वृद्धि एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्राप्त करना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1bstIne
Leave a Reply