लोन EMI पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार:फर्जी रसीदें बनाकर 5 लाख से अधिक रुपये हड़पे, पुलिस ने भेजा जेल

सीतापुर में कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी रसीद तैयार कर ग्राहकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एजेंट ने विभिन्न ग्राहकों से दोपहिया वाहन की किस्तें जमा करने के नाम पर 5 लाख 10 हजार रुपये की रकम हड़प ली थी। जानकारी के मुताबिक, एएसपी उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले के नेतृत्व में निरीक्षक अनूप शुक्ला की गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी नितेश दीक्षित उर्फ शोभित दीक्षित पुत्र स्वर्गीय अवनीश कुमार दीक्षित निवसी ऊंचा टीला, तरीनपुर जनपद सीतापुर को फर्जी TVS CREDIT की रसीद और दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त विभिन्न ग्राहकों से उनकी दोपहिया वाहन की ईएमआई तथा लोन क्लियर कराने के नाम पर नकद रुपये वसूलता था और उन्हें फर्जी भुगतान रसीदें देता था। लेकिन कंपनी को कोई भुगतान नहीं किया जाता था। इस तरह आरोपी ने कुल 5.10 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 300/2025 धारा 316(2)/318(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है, जिसे बढ़ाकर धारा 338/336(3)/340(2) बीएनएस कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है। सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि जनपद में धोखाधड़ी, ठगी और अन्य आर्थिक अपराधों के विरुद्ध लगातार सघन कार्रवाई जारी रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TMaN7cE