नोएडा में शुरू हुआ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ‘स्वदेशी मेला’:एमएसएमई, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पादों के स्टॉल शामिल, सुबह 11 से रात 8 बजे की है टाइमिंग
नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो “स्वदेशी मेला” 2025 शुरू हो गया है। 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस शो में एमएसएमई से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी। इस शो में करीब 150 से ज्यादा स्टॉल है। इसके अलावा बी2बी और बी2सी व्यापार भी किया जाएगा। रोजाना सुबह 11 से रात 8 बजे तक ये मेला लोगों के लिए खुला रहेगा। इस मेले में शिल्पकार भी हिस्सा ले रहे है। मेला नोएडा के सेक्टर-33ए नोएडा हॉट में आयोजित किया जा रहा है। आत्मनिर्भर बनाए की मुहिम
मेले को “स्वदेशी अपनाए देश को आत्मनिर्भर बनाए” की तर्ज पर लगाया गया है। यहां एमएसएमई कंपनियों के उत्पादों को रखा गया है। इसके अलावा स्टार्टअप के लिए ये अच्चछा अनुभव होगा। यहां कई सेशन भी होंगे। लोग यहां खरीदफरोख्त और बिजनेस से संबंधित बातचीत कर सकते है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा आने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके इंतजाम भी किए गए है। शिल्प कला, क्राकरी से सजे स्टॉल
मेले में शिल्पकारी , मेवे के अलावा कालीन और क्राकरी के अलावा सजावटी सामान के स्टॉल लगाए गए है। इसके अलावा हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पादों और नवाचार आधारित स्टार्टअप को एक साझा मंच दिया गया है। जिससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। इससे पहले नोएडा के एक्सपो के सेंटर में पांच दिन इंटरनेशनल यूपी ट्रेड शो का आयोजन हो चुका है। वहां से करीब 10 हजार करोड़ का बिजनेस यूपी के कारोबारियों को मिला। उम्मीद है लोकल स्तर पर भी कारोबारियों को निवेश मिलेगा। कल होगा उद्घाटन
मेले का औपचारिक उद्घाटन कल प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह करेंगे। उनके साथ उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी और डीएम मेधा रुपम मौजूद रहेंगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7k0NlS9
Leave a Reply