सपा ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस मनाया:जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने PDA आंदोलन मजबूत करने का आह्वान किया
जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया। यह कार्यक्रम सपा के जिला कार्यालय, सदर चुंगी, अल्फस्टीनगंज में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कांशीराम के विचारों पर विस्तार से चर्चा की गई और सपा नेताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि कांशीराम ने शोषित और वंचित समाज के हितों के लिए फुले, शाहू, पेरियार और अंबेडकर के मिशन को पुनर्जीवित किया था। उन्होंने बताया कि यही सामाजिक गठबंधन अब ‘PDA आंदोलन’ के नाम से जाना जाता है। मौर्य ने कार्यकर्ताओं से इस आंदोलन को मजबूत करने और 2027 में ‘PDA सरकार’ बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। गोष्ठी में मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपचंद राम, रुखसार अहमद, राजकुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव टाइगर, सुरेश यादव, पूनम मौर्य, जयंती यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. रामसूरत पटेल, अनवारूल हक गुड्डू, हवलदार चौधरी, राजदेव पाल, साहबलाल गौतम, राकेश अहीर, रामआसरे गौतम और अच्छेलाल गौतम सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, महेंद्र यादव नैपाल और इरशाद मंसूरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N2m9e73
Leave a Reply