40 किसान 7 दिवसीय प्रशिक्षण पर रवाना:उप कृषि निदेशक ने बस को हरी झंडी दिखाई, आधुनिक खेती की तकनीक सीखेंगे

मऊ जिले से 40 किसानों का एक दल गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ। यह दल सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेगा। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों और कृषि की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी उपज में सुधार कर सकें। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह ‘आत्मा योजना’ के तहत किसानों का प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि किसान विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों का अवलोकन कर अपनी कार्यक्षमता और कौशल को बढ़ाएंगे। किसानों में से एक, राकेश सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्नतशील बीज और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि MSP को बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके। एक अन्य किसान देवप्रकाश राय ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों की समस्याओं पर भी बात की जाएगी। इनमें फसलों को होने वाला नुकसान और राजस्व विभाग द्वारा किसानों के कथित उत्पीड़न जैसे मुद्दे शामिल हैं, जिन पर किसान अपनी बात रखेंगे। इस दौरान उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता समेत कई प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IKXqz5j