आजाद समाज पार्टी ने मनाई काशीराम जयंती:बीएसपी संस्थापक काशीराम को अर्पित की श्रद्धांजलि
आजाद समाज पार्टी (काशीराम) द्वारा 9 अक्टूबर 2025 को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गंगानगर थाना क्षेत्र के बक्सर गांव स्थित श्री गणेश फार्म हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कांशीराम और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प चढ़ाए। इसके बाद, उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी बारी-बारी से दोनों नेताओं की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिलाध्यक्ष चरण सिंह एडवोकेट ने कांशीराम के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कांशीराम हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने जमीनी स्तर पर राजनीति की और समाज को एक नई दिशा दिखाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव ओम प्रकाश, जिलाध्यक्ष चरण सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष सुनील राणा, जिला प्रभारी गुरचरण सिंह, शहज़ेब रिजवी, संजीव पाल, ओम प्रकाश जाटव, फहीम, जिला प्रभारी गौरव गौतम और मोनू तोमर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cqgUfwx
Leave a Reply