सुल्तानपुर में ट्रक ने बुजुर्ग दिव्यांग को रौंदा, मौत:वृद्धाश्रम लौट रहे थे, लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर सड़क पार करते समय हादसा

सुल्तानपुर में गुरुवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में लगभग 60 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध की मौत हो गई। कोतवाली नगर के अमहट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मृतक की पहचान अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी। वे कोतवाली नगर के तुराबखानी स्थित वृद्धा आश्रम में रहते थे। गुरुवार को अशोक साहू वृद्धा आश्रम से अमहट तक गए थे और वापस लौटते समय सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस और अमहट चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित मार्चयूरी में पहुंचाया। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है। पुलिस ट्रक को लेकर आई है, जहां कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2GWhlRH