कुशीनगर में सड़क हादसा, बुजुर्ग की मौत:साइकिल से घर लौटते समय बाइक ने मारी टक्कर, चालक फरार

कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थानाक्षेत्र में एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग बाजार से खरीदारी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, आमवा खास टोला पिपरही निवासी केदार कुशवाहा (60) दशहवा बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरवापट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक केदार कुशवाहा अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनके निधन से परिजनों में शोक व्याप्त है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Tf5Ozri