भारत में कफ सिरप पीकर क्यों मर रहे बच्चे? WHO ने डिटेल में बताया

भारत में कफ सिरप पीकर क्यों मर रहे बच्चे? WHO ने डिटेल में बताया

भारत में हाल ही में 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की मौत कफ सिरप पीने के बाद हुई. मौत का कारण था कफ सिरप में मौजूद टॉक्सिक केमिकल डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG), जो मानक सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा था.

सबसे पहले Coldrif सिरप में यह जहरीला केमिकल मिला था, जिसके बाद इसे बैन कर दिया गया. लेकिन अब Respifresh और RELIFE सिरप में भी यही केमिकल पाया गया है. अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बताया है कि भारत में कफ सिरप से मौतें क्यों हुई हैं?

ये केमिकल क्या नुकसान पहुंचा सकता है?

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी कि यह गंभीर जहर है, जो किडनी फेल्योर, न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स और मौत तक कर सकता है. WHO ने बताया कि यह तीनों सिरप सिर्फ भारत में बेचे गए, अभी तक कोई एक्सपोर्ट नहीं हुआ. फिर भी WHO ने चेतावनी दी कि कुछ सिरप अनौपचारिक रूप से विदेशों में भी जा सकते हैं, और अभी जहर का स्रोत पता नहीं चला है.

क्यों हुई भारत में कफ सिरफ से मौतें?

WHO ने कहा कि भारत में दवा के लिए जरूरी टेस्ट में कमी है. कानून के मुताबिक, हर बैच का टेस्ट करना जरूरी है, लेकिन हाल ही में फैक्ट्री चेक में गंभीर चूकें पाई गईं. Sresan Pharmaceutical का Coldrif सिरप केवल स्थानीय स्तर पर बेचा गया था। फैक्ट्री बंद है और पुलिस मैनस्लॉटर की जांच कर रही है. Shape Pharma और Rednex Pharmaceuticals की भी सिर्फ स्टेट में बेची गई सिरप में मानक कमी पाई गई. दोनों कंपनियों पर उत्पादन और बिक्री रोकने का आदेश दिया गया.

भारत के लिए ये झटका क्यों है?

भारत की दवा उद्योग की यह घटना देश और दुनिया में चिंता का विषय है. भारत दुनिया में दवा बनाने में तीसरे नंबर पर है और इसकी दवा निर्यात क्षमता बहुत बड़ी है. अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली 40% जेनरिक दवाइयाँ भारत से आती हैं और कई अफ्रीकी देशों की दवा का 90% हिस्सा भी भारत से आता है. WHO और भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी बच्चों के लिए कफ और ठंड की दवाओं के इस्तेमाल से बचने की सख्त सलाह दी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ulkPq6n