VIDEO: शख्स ने ले लिए अजगर के अंडे, फिर जो हुआ…देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

VIDEO: शख्स ने ले लिए अजगर के अंडे, फिर जो हुआ…देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

अजगर दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक हैं, जिनका साइज देखकर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. ये कितने खतरनाक होते हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जंगलों में पाए जाने वाले अजगर के पास इंसानों को भी जिंदा निगल जाने की शक्ति होती है. ऐसे में जरा सोचिए कि कौन उनके पास जाने की गलती करेगा, पर सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स अजगर के अंडों से छेड़छाड़ करता नजर आता है, उसके बाद जो होता है, वो आपके भी होश उड़ा देगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीले कलर के अजगर ने कितने सारे अंडे दिए हैं और वो अपने सभी अंडों को संभाले हुए है. इसी बीच एक शख्स धीरे-धीरे उसके पास जाकर अंडों का एक गुच्छा उठा लेता है. पहले तो लगता है कि शायद अजगर ये सब नहीं देख रहा होता है, लेकिन शख्स जैसे ही अंडों को ट्रे में उठाकर रखता है, अजगर ने उसपर अटैक कर दिया. उसने शख्स के मुंह पर भी हमला किया. अब अजगर को गुस्से में देखकर शख्स वहां से हट गया, लेकिन वो फिर से एक स्टिक की मदद से उसके अंडों को उठाने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस बार अजगर और बौखला गया और उसे पास ही नहीं आने दिया. ये बहुत ही खतरनाक नजारा था.

अंडे छूते ही अजगर ने किया अटैक

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Aazma30 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पीले एनाकोंडा के अंडों के साथ इस आदमी को ये मजाक भारी पड़ सकता है! आप इसे साहस कहेंगे या पागलपन?’. हालांकि ये एनाकोंडा नहीं बल्कि अजगर है.

महज 35 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स का कहना है कि ये बेहद खतरनाक स्टंट है, जिसे करना मौत को न्यौता देने जैसा है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘ये तो सीधा-सीधा खुद की बर्बादी का सामान उठा रहा था’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ इन लोगों में बड़ी हिम्मत होती है. यहां तो हम लोग छोटे-मोटे सांप को देखकर ही डर जाते हैं’.

यहां देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3LnuxFA