जहां से रतन टाटा ने शुरू किया करियर, आज लाखों करोड़ों में है उस कंपनी का कारोबार

जहां से रतन टाटा ने शुरू किया करियर, आज लाखों करोड़ों में है उस कंपनी का कारोबार

देश के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा को आज दुनिया छोड़े एक साल हो गए. बीते साल आज ही के दिन यानी 9 अक्टूबर 2024 को उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. वैसे तो रतन टाटा ने अपने 86 साल के जीवन काल में देश के लिए, बिजनेस जगत के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जिनके लिए उन्हें सदियों तक याद किया जाता रहेगा. लेकिन क्या आपको पता है कि लाखों लोगों का करियर बनाने वाले रतन टाटा का खुद का करियर कैसे शुरू हुआ था? उन्होंने अपनी पहली नौकरी कब शुरू की थी और नौकरी जहां की थी वह कंपनी अब किस मुकाम पर है.

रतन टाटा ने बतौर टाटा संस के चेयरमैन रहते हुए ग्रुप के 150 साल पुरानी विरासत को न केवल बखूबी संभाला. बल्कि ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक लेकर गए. रतन टाटा का शुरुआती करियर बहुत दिलचस्प रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1960 के दशक में रतन टाटा कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग करने का बाद अमेरिका में ही बसना चाहते थे. मगर दादी की तबीयत खराब होने के चलते वह भारत वापस आ गए. उसी दौरान उन्हें IBM का ऑफर मिला था, जिससे जेआरडी टाटा खुश नहीं थे. रतन टाटा ने आईबीएम के दफ्तर में जाकर वहीं से एक सिंपल रिज्यूमे JRD टाटा के पास भेज दिया.

ऐसे मिली पहली नौकरी

रतन टाटा को पहली नौकरी का ऑफर आईबीएम से मिला था. लेकिन कंपनी ने भारत से काम करने के लिए मना कर दिया था. उसके बाद जेआरडी टाटा के कहने पर रतन टाटा मान गए और उन्होंने टाटा स्टील में नौकरी के लिए अप्लाई कर दिया. वहीं उन्होंने पहली नौकरी के तौर पर साल 1962 में ज्वाइन किया. रतन टाटा को उनकी पहली नौकरी टाटा स्टील में मिली थी. वे 1962 में टाटा ग्रुप में शामिल हुए और टाटा इंडस्ट्रीज में असिस्टेंट के रूप में काम शुरू किया, उसके बाद 1963 में जमशेदपुर के टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी अब टाटा स्टील में ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ट्रांसफर हो गए.

टाटा स्टील का कारोबार

टाटा स्टील देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है. कंपनी में अभी भी तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक कंपनी के स्टॉक आज 2.12 फीसदी की तेजी के साथ 175.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके शेयर 172.55 रुपये पर आज खुले थे और कारोबार के समय 177.85 रुपये का हाई बनाया. वहीं, अभी टाटा स्टील का मार्केट कैप 2,20,956.94 करोड़ रुपये है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GmRtrnT