18 साल की होते ही घर से भागी, फिर हिंदू युवक संग मंदिर में लिए 7 फेरे, नमाज भी पढ़ी… यूपी की इस मुस्लिम युवती की क्यों हो रही चर्चा?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाली सहरीन का हिंदू युवक गौरव संग पिछले पांच सालों से अफेयर था. दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे. लेकिन जानते थे कि मजहब की दीवार उन्हें एक नहीं होने देगी. दोनों ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. जैसे ही सहरीन बालिग हुई, यानि वो 18 साल की हुई तो घर से भाग गई. फिर गौरव संग उसने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली.
दोनों ने गौतमबुद्ध नगर जिले में जाकर शादी की थी. मगर कहीं न कहीं दोनों को डर था कि कहीं उनके साथ कोई कुछ गलत न कर दे. क्योंकि घर वालों की रजामंदी के बिना उन्होंने ये शादी की थी. इसके बाद दोनों वापस मुरादाबाद पहुंचे. वहां छजलैट थाना पुलिस को पूरी बात बताई. दोनों बोले- हमने आपसी सहमति से लव मैरिज की है. और अब साथ रहना चाहते हैं.
पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया- दोनों बालिग हैं, अपनी मर्जी से शादी की है. सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें दिल्ली तक पहुंचा दिया गया है. गौरव ने बताया कि वह अब दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करेगा और पत्नी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करेगा.
सोशल मीडिया पर भी तस्वीर वायरल
इस अनोखी शादी की अब हर कहीं चर्चा हो रही है. दोनों की शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है. जानकारी के मुताबिक, सहरीन खातून अंसारी और गौरव की प्रेम कहानी पांच साल पहले शुरू हुई थी. बातचीत और मिलने-जुलने के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. अलग-अलग धर्म होने के बावजूद दोनों ने अपने प्यार को आगे बढ़ाने का मन बनाया. लेकिन जानते थे कि उनके परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं होंगे.
घर से भागे, फिर मंदिर में की शादी
प्रेम विवाह का रास्ता चुनते हुए गौरव ने सहरीन के बालिग होने तक इंतजार किया. जैसे ही सहरीन बालिग हुई, दोनों पांच दिन पहले घर से फरार हो गए. इधर-उधर रहने के तीन दिनों के बाद, मंगलवार को युगल आर्य समाज मंदिर, जेवर, गौतमबुद्ध नगर पहुंचे और मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह संपन्न किया. यही नहीं, शादी के बाद सहरीन ने नमाज भी पढ़ी. बोली- गौरव ने मुझ पर धर्म बदलने का कोई दबाव नहीं डाला. उन्हें न ही मेरे नमाज पढ़ने पर ऐतराज है और न ही घर में कुरान रखने के लिए उन्होंने मना किया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KcoeOfn
Leave a Reply