अलीगढ़ में जैव उर्वरक संयंत्र बना आय का साधन:1.50 लाख की हुई कमाई, 30 महिलाओं को रोजगार मिला, मंत्री ओपी राजभर की पहल
सीएम योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर ग्राम और स्वच्छ, समृद्ध पंचायत के विजन को साकार करते हुए अलीगढ़ की ग्राम पंचायत भरतपुर ने एक अनूठी पहल की है। यहां नवंबर 2024 से संचालित जैव उर्वरक संयंत्र अब राज्य का मॉडल प्लांट बन गया है। इस संयंत्र से ग्राम पंचायत को अब तक ₹1.50 लाख की आय हुई है, जिससे पंचायत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और स्थानीय विकास कार्यों को नई दिशा मिली है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर और विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में शुरू की गई इस परियोजना में पंचायत क्षेत्र से एकत्रित कचरे और पारंपरिक खाद्य अवशेषों का उपयोग कर पर्यावरण-अनुकूल जैविक खाद तैयार की जा रही है। यह न केवल स्वच्छता और हरित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रहा है। इस परियोजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी लगभग 30 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस पहल ने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन का अवसर दिया है और “महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ग्राम विकास” के मॉडल को वास्तविकता में बदला है। ग्राम प्रधान नीलम चौहान की सक्रिय भूमिका से यह परियोजना सफलतापूर्वक धरातल पर उतरी। पंचायती राज विभाग की तकनीकी सहायता और निगरानी से यह संयंत्र सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6cW2H73
Leave a Reply