सोनीपत में खड़ी पिकअप को कैंटर ने मारी टक्कर:2 की मौत, 5 श्रमिक गंभीर रूप से घायल; यूपी के रहने वाले
सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे-334 बी पर बीती देर रात एक्सीडेंट में दाे लोगों की मौत और 5 मजदूर के घायल होने का मामला सामने आया है। गांव पलड़ी कलां और खेवड़ा के बीच तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी सब्जी व्यापारी थे, जो गांव से सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पुलिस ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है और मौके पर परिजन पहुंचे हैं। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पंक्चर के कारण सड़क किनारे खड़ी थी गाड़ी जानकारी के मुताबिक, यूपी के जिला बागपत के गांव दोझा के रहने वाले आरिफ सहित अन्य किसान व श्रमिक सब्जी लेकर पिकअप गाड़ी में सवार होकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। गाड़ी को ललित चला रहा था। जब पिकअप गांव पलड़ी कलां और खेवड़ा के बीच पहुंची, तभी टायर अचानक पंक्चर हो गया। इसके बाद ड्राइवर ललित टायर पंक्चर लगवाने चला गया, जबकि बाकी लोग गाड़ी के अंदर बैठे रहे। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे लोग इसी दौरान आधी रात को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे युवक बुरी तरह दब गए। हादसे में गांव दोझा के साकिब (18) और अक्षय (16) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 5 गंभीर रूप से घायल, PGI रोहतक रेफर हादसे में पिकअप सवार रोजुद्दीन, कशिक, अरुण, आसिफ और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर सभी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और कैंटर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PS8CKf6
Leave a Reply