कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग:जन अधिकार पार्टी ने परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी की, बिजली-MSP मुद्दे भी उठाए

जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी ने बहुजन नायक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर भारत सरकार से कांशीराम को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की। पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा कि कांशीराम ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों में राजनैतिक चेतना जगाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के सिद्धांत पर जोर दिया, जिससे समाज के वंचित वर्गों को सशक्त किया जा सके। इस मांग के समर्थन में जन अधिकार पार्टी ने प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया। पार्टी ने गरीब मजदूरों और किसानों से अपने भविष्य को देखते हुए जन अधिकार पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त, पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी उठाया। पार्टी का आरोप है कि विद्युत विभाग बिना मीटर रीडिंग के मनमाने बिल भेज रहा है, जिससे उपभोक्ता बिल सुधरवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। पार्टी ने मांग की कि बिना मीटर रीडिंग के बिल न भेजे जाएं, बिल संशोधन प्रक्रिया को आसान बनाया जाए और 300 यूनिट से कम बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के बिल माफ किए जाएं। जन अधिकार पार्टी ने किसानों की समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया। पार्टी ने कहा कि हरित क्रांति के तहत किसानों ने बंपर उत्पादन कर देश के अन्न भंडार भरे हैं, लेकिन उन्हें अपनी उपज का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल रहा है। पार्टी ने मांग की कि किसानों की समस्त उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए पर्याप्त क्रय केंद्र, बोरा, कांटा और पैसे की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qBvmZxj