हाथरस में फसल नुकसान के सदमे से किसान की मौत:देर रात सीने में उठा तेज दर्द, बारिश में बर्बाद हो गई थी धान की खेती
हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव रूहल में एक किसान की फसल नुकसान के सदमे से मौत हो गई। परिवार के अनुसार, 36 वर्षीय अशोक कुमार को अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक अशोक कुमार पुत्र जयपालसिंह की कल यानि बुधवार की मध्य रात्रि में तबीयत बिगड़ी थी। परिवारजनों का कहना है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उनकी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। इसी सदमे में उनकी मौत हुई है, जिसे परिवार साइलेंट अटैक बता रहा है। जिले में हुई बारिश से कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अशोक कुमार अपने पीछे परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा एक बच्चे को छोड़ गए हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/beBANug
Leave a Reply