गोरखपुर-लखनऊ रोड पर जब्त हुआ विदेशी सिगरेट से लदा ट्रक:असम से दिल्ली जा रही थी गाड़ी, तस्कर गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बस्ती जिले के टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें विदेशी सिगरेट के हजारों पैकेट मिले। ट्रक से कोरिया निर्मित सिगरेट की यह बड़ी खेप बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई की टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह सिगरेट असम के गुवाहाटी से ट्रक में लादकर बिहार के गोपालगंज, फिर गोरखपुर होते हुए दिल्ली ले जाई जा रही थी। टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह का एक और ट्रक लखनऊ में भी पकड़ा गया, जिसमें विदेशी सिगरेट की कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है। डीआरआई को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि म्यांमार और असम से विदेशी सिगरेट की अवैध तस्करी की जा रही है। ये सिगरेट उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बेची जाती हैं। इसी जानकारी के आधार पर लखनऊ और गोरखपुर की संयुक्त टीमें पिछले पांच-छह दिन से लगातार निगरानी कर रही थीं। इस बीच टीम को पुख्ता सूचना मिली कि गोपालगंज से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली की ओर सिगरेट की बड़ी खेप भेजी जा रही है। टीम ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ते में ट्रक का नंबर बदल दिया। बावजूद इसके, सटीक मुखबिरी और सतर्कता की वजह से डीआरआई की टीम ने ट्रक को पकड़ लिया। अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KLGUATg
Leave a Reply