सोनभद्र में भाई-बहन से चाकू के बल पर लूट:बदमाशों ने मोबाइल, जेवर, नकदी छीनी; बहन से छेड़छाड़ भी की
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के ईको पॉइंट के पास में बुधवार देर शाम एक युवक और उसकी रिश्ते की बहन से चाकू के बल पर लूटपाट की गई। बदमाशों ने उनसे मोबाइल, नकदी और जेवर छीन लिए, साथ ही बहन से छेड़छाड़ भी की। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर निवासी युवक अपनी बहन को इलाज के लिए सलखन ले जा रहा था, लेकिन किसी कारणवश वापस लौट रहा था। रॉबर्ट्सगंज के ईको प्वाइंट के आगे टोल प्लाजा से पहले उसने बहन को लघुशंका के लिए उतारा। तभी पहाड़ी की ओर से आए तीन बदमाशों ने युवक की गर्दन पर चाकू लगाकर उसका मोबाइल और दस हजार रुपए लूट लिए। युवक का शोर सुनकर जब उसकी बहन पास आई, तो कुछ अन्य बदमाशों ने उसे जमीन पर पटक दिया। उन्होंने बहन के कान के सोने के कुंडल, गले की सोने की चेन और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ भी की। किसी तरह युवक अपनी बहन को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर टोल प्लाजा पहुंचा और वहां तैनात कर्मियों को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही सिटी सीओ रणजीत मिश्रा और कोतवाल माधव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से जानकारी ली। इसके बाद पीड़ितों को कोतवाली ले जाया गया। देर रात घटना की जानकारी मिलने पर सांसद छोटेलाल खरवार, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा सहित कई समर्थक कोतवाली पहुंचे।उन्होंने अधिकारियों से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सीओ रणधीर मिश्रा की अगुवाई में बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की हैं। अर्धरात्रि के बाद पुलिस ने मारकुंडी घाटी और घटनास्थल के आसपास घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीओ रणधीर मिश्रा ने जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि महिला और उसके भाई के साथ लूटपाट की घटना देर शाम को हुई थी महिला से तारी लेकर का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eBQRJMG
Leave a Reply