ऑस्ट्रेलिया के KC-30A ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट में बैठे राजनाथ सिंह, विमान ने बीच हवा में किया ये कारनामा
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. गुरुवार को रक्षा मंत्री ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के विमान से कैनबरा पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस मिनिस्टर पीटर खलील और संयुक्त अभियान प्रमुख वाइस एडमिरल जस्टिन जोंस ने स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के KC-30A में सफर किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के विमान KC-30A में सवार हुए. सिडनी से कैनबरा की यात्रा के दौरान उन्होंने F-35 में हवा से हवा में फ्यूल भरने की जानकारी भी ली. विमान में सवार अधिकारियों ने राजनाथ सिंंह फ्यूल भरने की पूरी प्रक्रिया समझाई.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh onboard KC-30A Australian Royal Australian Airforce multirole tanker transport aircraft. He witnessed the air-to-air refuelling of F-35 while travelling from Sydney to Canberra.
India and Australia had signed an agreement allowing the Royal pic.twitter.com/QoCFjLFW7J
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 9, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते पर साइन किए हैं, जिसके तहत रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स (RAAF) और भारतीय सशस्त्र बलों को 2024 में हवा से हवा में ईंधन भरने की अनुमति दी जाएगी.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “कैनबरा के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मैं अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ जल्द ही द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं. ”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 नए डिफेंस समझौते किए जाने हैं. इनमें इंफॉर्मेशन शेयरिंग एग्रीमेंट, मेरीटाइम सिक्योरिटी एग्रीमेंट और जॉइंट मिलिट्री एक्टिविटीज एग्रीमेंट शामिल हैं.
‘वेलकम टू कंट्री’ समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री
कैनबरा एयरपोर्ट के बाद संसद भवन में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने राजनाथ सिंह को पारंपरिक ‘वेलकम टू कंट्री’ समारोह के साथ सम्मानित किया. यह एक प्रकार की खास ऑस्ट्रेलियाई रस्म है. इसके जरिए जमीन के पारंपरिक रखवालों को सम्मान दिया जाता है और दोस्ती के साथ सुलह का पैगाम दिया जाता है. संसद भवन में ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने राजनाथ सिंह का औपचारिक स्वागत किया. इस दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी शामिल हुए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OLKHl2a
Leave a Reply