अब और प्रीमियम हुआ Kia Carens का लाइनअप! नया HTX(O) वेरिएंट लॉन्च, मारुति XL6 से होगा सीधा मुकाबला

अब और प्रीमियम हुआ Kia Carens का लाइनअप! नया HTX(O) वेरिएंट लॉन्च, मारुति XL6 से होगा सीधा मुकाबला

किआ इंडिया ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया के बेस्ड पर कैरेंस क्लैविस लाइनअप में नए वेरिएंट जोड़े हैं. किआ कैरेंस क्लैविस अब नए HTX (O) वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 19.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जो इस MPV में और भी ज़्यादा फीचर्स जोड़ता है. इसके अलावा, कैरेंस क्लैविस अब HTK+, HTK+ (O) और HTX (O) ट्रिम्स में छह-सीटर ऑप्शन के साथ आती है. नए ट्रिम और वेरिएंट 13 अक्टूबर, 2025 से सभी शोरूम में उपलब्ध होंगे.

किआ कैरेंस क्लैविस HTX (O): क्या है नया?

नया किआ कैरेंस क्लैविस HTX (O) वेरिएंट आठ स्पीकर्स वाला प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो पहले केवल HTK+ ट्रिम में ही आता था. इस वेरिएंट में ड्राइव मोड सिलेक्ट – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट – रिमोट इंजन स्टार्ट, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे दूसरे फीचर्स भी शामिल हैं, जो 7-स्पीड DCT वर्जन में जोड़े गए हैं.

कंपनी का बयान

नए वेरिएंट के बारे में बात करते हुए, कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वीपी और नेशनल हेड, अतुल सूद ने कहा, कि हमें कैरेंस क्लैविस लाइनअप को मजबूत करने और हर वेरिएंट को एक आकर्षक ऑप्शन बनाने में खुशी हो रही है. इसलिए, लाइनअप विस्तार के साथ हमने न केवल एक नया HTX(O) ट्रिम पेश किया है, बल्कि 6-सीटर वेरिएंट ऑप्शन जोड़ने की उनकी इच्छा को भी पूरा किया है. इन ऑप्शन्स के साथ, हम चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा अपनी ज़रूरतों से समझौता किए बिना अपनी पसंद की फायदा उठा सकें.

Kia Carens Clavis फीचर्स

किआ कैरेंस क्लैविस के फीचर्स में दूसरी रो में स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल सीटें शामिल हैं, जिससे तीसरी रो तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसमें 26.6 इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले, 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग और इंफोटेनमेंट-टेम्परेचर कंट्रोल स्वैप स्विच भी है.

Kia Carens Clavis इंजन

कैरेंस क्लैविस में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं – 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल. सेफ्टी के लिहाज से, इस एमपीवी में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट, रोलओवर सेंसर और अन्य कई फीचर्स हैं. इसके टॉप वेरिएंट में लेवल 2 एडीएएस और 20 ऑटोनॉमस फीचर्स दिए गए हैं. कैरेंस क्लैविस अब आठ ट्रिम्स – एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके+, एचटीके+ (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स+ में भी आएगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ndR68Km