VIDEO: दो जहरीले सांपों में छिड़ी भयानक जंग, फिर जो हुआ…देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
जंगल में कई बार चौंका देने वाले नजारे भी देखने को मिलते हैं जब एक ही प्रजाति के जानवर आपस में ही भिड़ जाते हैं और एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा सांपों में भी अक्सर देखने को मिलता है. दुनिया में सांपों की ऐसी कई प्रजातियां हैं, जो दूसरे सांपों को मारकर खा जाती हैं, चाहे वो कितना भी खतरनाक और जहरीला क्यों न हो. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दुनिया के दो सबसे जहरीले सांप एक-दूसरे से भिड़ते दिखे. इसमें एक तरफ था इनलैंड ताइपेन (Inland Taipan), जिसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है, तो दूसरी तरफ था किंग ब्राउन स्नेक (King Brown Snake), जो ऑस्ट्रेलिया का बेहद खतरनाक सांप माना जाता है.
सांपों की ये लड़ाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग ब्राउन स्नेक धीरे-धीरे बढ़ता हुआ इनलैंड ताइपेन के पास पहुंच जाता है. अब किंग ब्राउन को अपने पास देखकर इनलैंड ताइपेन भड़क जाता है और उसपर हमला कर देता है. फिर क्या था, कुछ ही सेकंड में उनकी जंग शुरू हो जाती है. इनलैंड ताइपेन के बारे में कहा जाता है कि उसका एक बाइट जहर 100 इंसानों की जान ले सकता है, लेकिन किंग ब्राउन पर उसका जहर बेअसर हो गया. उसकी ताकत के आगे इनलैंड ताइपेन को हार माननी पड़ी. किंग ब्राउन ने उसे एक झटके में मार डाला.
हैरान कर देगा ये वीडियो
इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इनलैंड ताइपन, जिसके एक ही बाइट में 100 वयस्क इंसानों को मारने जितना जहर होता है, किंग ब्राउन के सामने बिल्कुल ही शक्तिहीन है. मजेदार तथ्य: अगर आप कभी किसी सांप की प्रजाति के नाम में ‘किंग’ देखते हैं, तो इसका (आमतौर पर) मतलब होता है कि वह दूसरे सांपों को खाता है!’.
महज 54 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने कहा कि ‘ये असली जंगल की लड़ाई है, जहां सिर्फ सबसे ताकतवर ही जिंदा रहता है’, तो किसी ने इसे खतरनाक लड़ाई बताया है.
यहां देखें वीडियो
The Inland Taipan, the worlds most venomous snake, with enough venom in a single bite to kiII 100 adult humans, is utterly powerless against the King Brown.
Fun fact: if you ever see king in the name of snake species it (generally) means it eats other snakes! pic.twitter.com/rOejpIUlSh
— Nature is Amazing
(@AMAZlNGNATURE) October 8, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tM75OWQ
Leave a Reply