फर्रुखाबाद में वाहन की टक्कर से गैस हॉकर की मौत:इटावा-बरेली हाईवे पर हुआ हादसा, इलाज के दौरान गई जान

फर्रुखाबाद में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गैस हॉकर प्रदीप पाल (42) की मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात फतेहगढ़ एआरटीओ कार्यालय के सामने इटावा-बरेली हाईवे पर हुई। घायल प्रदीप को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रदीप पाल, जो फतेहगढ़ कोतवाली के गांव धंसुआ निवासी थे, कादरीगेट क्षेत्र में महेंद्र गैस सर्विस पर हॉकर का काम करते थे। वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। बुधवार रात लगभग 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे प्रदीप पाल ने दम तोड़ दिया। डॉ. जय सिंह ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सूचना दी। प्रदीप पाल के परिवार में उनकी पत्नी रीता पाल, छोटे भाई संजीव पाल और संजू पाल, तथा माँ आना देवी हैं। उनके तीन बच्चे हैं – 10 वर्षीय शिवांग, 7 वर्षीय हिमांशु और 5 वर्षीय वैष्णवी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/62CWm5r