जेब्रा पर बिफरे हाथी, कर दी ऐसी हालत, उठना हुआ मुश्किल; देखें VIDEO

जेब्रा पर बिफरे हाथी, कर दी ऐसी हालत, उठना हुआ मुश्किल; देखें VIDEO

हाथियों को अगर जंगल का असली शेर कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा, क्योंकि इनके आगे तो शेर, बाघ जैसे खूंखार जानवर भी नहीं टिकते और देखते ही भाग खड़े होते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर कोई जंगली जानवर हाथियों के चंगुल में फंस जाए तो उसका क्या होगा. जी हां, शिकार की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन जब हाथी गुस्से में आकर दूसरे जानवरों पर हमला कर दें, तो नजारा और भी चौंका देने वाला होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड जेब्रा पर अटैक करता नजर आता है. ये नजारा इतना खौफनाक है कि देखने वाले भी दंग रह जाएं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेब्रा उठने की कोशिश कर रहा था कि तभी एक हाथी उसपर अटैक कर दिया और उसे उठा-उठाकर पटका. तभी वहां एक और हाथी आ गया और उसने भी जेब्रा पर अपना गुस्सा निकाल दिया. दूसरे हाथी ने भी अपने भारी-भरकम शरीर और ताकतवर सूंड का इस्तेमाल करते हुए जेब्रा को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद वो उसपर लगातार वार करता रहा. वहीं, बेचारा जेब्रा उठने की कोशिश करता रहा, लेकिन हाथियों का हमला इतना जोरदार था कि उसके लिए खड़ा होना ही मुश्किल हो जाता है. इससे आप समझ सकते हैं कि हाथियों का गुस्सा कितना खतरनाक होता है.

जंगल में दिखा खौफनाक नजारा

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 41 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘ये जंगल का रियल पावर शो है, जहां ताकतवर जानवर अपना रौब दिखाते हैं’, तो कोई कह रहा है कि ‘वीडियो फेक लग रहा है. कई बार वीडियो में साफतौर पर बदलाव दिखता है’. वहीं, कई यूजर्स ये वीडियो देखकर सहम गए और कह रहे हैं कि जंगल में रहना आसान नहीं है, यहां किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QuG2UTA