कानपुर में ब्लास्ट के बाद गोरखपुर में अलर्ट:रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़ वाले बाजारों में पुलिस ने चेकिंग तेज की
गोरखपुर जिले की पुलिस कानपुर में ब्लास्ट की घटना के बाद पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे समेत शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मंदिरों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बुधवार देर रात तक पुलिस गश्त कर संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ की। डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद जिले भर में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की गई।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कैंट ने पुलिसकर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन और परिसर में बैठे लोगो की जांच की। आशंका होने पर उनका नाम, पता और आधार कार्ड देखे गए। वही एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने दक्षिणांचल सीमा क्षेत्र में दूसरे जिले से आने वाले वाहनों की जांच कराई।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। फिलहाल जनपद में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, लेकिन एहतियातन निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस हर गतिविधि पर बनाये हुए है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uNmpJeh
Leave a Reply