बलिया के सैकड़ों वर्ष पुराने काली मंदिर में वार्षिकोत्सव:रामायण पाठ के साथ पूजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
बलिया के बहादुरपुर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने काली मंदिर प्रांगण में वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामायण पाठ के साथ मां काली का विधि-विधान से पूजन हुआ। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। यह मंदिर करीब सौ वर्ष पुराना बताया जाता है। स्थानीय लोगों की माता रानी में गहरी आस्था है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सच्चे मन से आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मनोज खरवार ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष पूर्णिमा के दिन किया जाता है। मंदिर सौ वर्षों से स्थापित है और क्षेत्र में इसकी विशेष मान्यता है। वैसे तो मां के मंदिर में हमेशा ही भक्तगण पूजन-अर्चन करते रहते हैं लेकिन वार्षिकोत्सव, नवरात्र आदि विषेश अवसरों पर मातारानी के दरबार में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। तस्वीरें देखिए
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/umOcTlo
Leave a Reply