काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह:40 मेधावी सम्मानित, 3 को स्वर्ण; राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर, भदोही के 40 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तीन विद्यार्थियों ने प्रथम रैंक का स्वर्ण पदक हासिल किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कुलपति की उपस्थिति में वर्ष 2025 की टॉप-10 मेरिट सूची में शामिल विभिन्न विषयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तनु शुक्ला, मंजू बिंदु और कुसुम गौतम ने प्रथम रैंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से अनिशा प्रजापति को दूसरा, श्वेता मिश्रा को चौथा और आशुतोष को आठवां स्थान मिला। वनस्पति विज्ञान विभाग से रिया पाण्डेय, तरु द्विवेदी, स्नेहा, संचिता मिश्रा, अकीबा खान और श्रिया साहू को विभिन्न रैंकों के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, चित्रकला विभाग से सात, हिंदी विभाग से पांच, संस्कृत से एक, भूगोल से दो, रसायन विज्ञान से चार, गणित से दो, जंतु विज्ञान से दो, मनोविज्ञान विभाग से एक और दर्शनशास्त्र से तीन मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। स्नातक (बी.ए.) की ओवरऑल योग्यता क्रम सूची में महाविद्यालय की छात्रा क्षमा मिश्रा ने पांचवीं रैंक प्राप्त की। इन सभी मेधावियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hBT3b1D