मऊ में दो युवकों पर फायरिंग:तीन गाड़ियों से आए नौ लोगों ने दो युवकों पर किया हमला, हॉकी-डंडों से पीटा; फायरिंग में बाल-बाल बचे
मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव में बुधवार देर शाम दो युवकों पर हुए हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। हमलावरों ने दोनों युवकों को हॉकी और डंडों से बेरहमी से पीटा। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें तत्काल सीएचसी परदहां में भर्ती कराया गया, जहां से एक युवक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल बलवंत कुमार ने बताया कि वे अपने साथी धर्मवीर कुमार के साथ बैठे थे। तभी तीन गाड़ियों से नौ लोग पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने हॉकी और डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार किए। बलवंत ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक गोली उनके सिर के पास से गुजरी और बारूद के छींटे उनके चेहरे पर लग गए। एक घायल की हालत नाजुक हमले में धर्मवीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके सिर में गहरी चोट आई है। उन्हें मऊ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बलवंत कुमार का इलाज सीएचसी परदहां में चल रहा है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि परसपुरा गांव के पास बैठे दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला किया और फायरिंग भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे की वजहों की जांच कर रही है।एएसपी ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0AtmuSg
Leave a Reply