नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 12 लाख ठगे:बुलंदशहर में आरोपी बोला– जो करना है कर लो; धमकी के बाद दर्ज हुई FIR
बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में एक महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला से पैसे लेकर न तो नौकरी दिलाई और न ही रकम लौटाई। जब महिला ने पैसे मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बुधवार रात पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता बबली शर्मा, निवासी किरौरा इबादुल्ला नगर, ने पुलिस को बताया कि आरोपी डब्बू यादव उर्फ दीपक यादव, निवासी बुलंदशहर, उनके घर आता-जाता था। इसी पहचान का फायदा उठाकर उसने नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। बबली ने उस पर विश्वास करते हुए 12 लाख रुपए दे दिए। न नौकरी मिली, न पैसे लौटाए काफी समय बीत जाने के बाद भी जब आरोपी ने नौकरी नहीं लगवाई, तो बबली ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि डब्बू यादव ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। “जो करना है कर लो…” कहकर दी धमकी पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से फोन पर बात की, तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा,“जो कर सकते हो कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”इसके बाद बबली शर्मा ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा इस मामले में पुलिस ने आरोपी डब्बू यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OY8KI1B
Leave a Reply