दुनिया होगी सरप्राइज, 2047 तक 3,10,57,02,25,00,00,000 रुपए होगा देश की इकोनॉमी का साइज!

दुनिया होगी सरप्राइज, 2047 तक 3,10,57,02,25,00,00,000 रुपए होगा देश की इकोनॉमी का साइज!

भारत दुनिया के ट्रेड का केंद्रबिंदु बनता जा रहा है. उसका कारण भी है. यूरोप से लेकर मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी देशों के साथ भारत की व्यापारिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. वो भी ऐसे समय पर जब ट्रंप का टैरिफ ग्लोबल इकोनॉमी को अनिश्चितता की ओर धकेल रहा है. भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा है. साथ ही चीन के साथ कंप्टीशन का माहौल भी बना हुआ है. उसके बाद भी भारत की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेजी के बाद बढ़ती हुई इकोनॉमी है. 4 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. साथ ही 2047 तक देश की इकोनॉमी का साइज 35 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है, जो भारत को विकसित देशों की कैटेगिरी में लाकर खड़ा कर देगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल इस बारे में क्या कहते हैं…

भारत को कोई नहीं रोक सकता

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनने से “दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. उन्होंने इसके लिए घरेलू विकास, बुनियादी ढांचे और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों का हवाला दिया. मुंबई में छठे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में बोलते हुए, गोयल ने कहा कि दुनिया अब भारत को “भरोसे और आत्मविश्वास” से देखती है. इसका कारण है देश की हाई क्वालिटी वाली प्रतिभा, प्रोडक्ट्स और सेवाएं है और समय पर डिलीवरी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखता है. उन्होंने कहा कि एक भागीदार से लेकर अब फिनटेक जगत के एक प्रमुख वास्तुकार तक, भारत ग्लोबल इनिशिएटिव को लीड कर रहा है.

35 ​ ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी

मंत्री ने आगे कहा कि भारत 2047 तक 30-35 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की आकांक्षा रखता है. ये बात यूं ही नहीं कही जा रही है. उन्होंने कहा कि ये टारगेट पूरी तरह से रीचेबल है. जिसे मज़बूत व्यापक आर्थिक बुनियादी ढांचे, एक मज़बूत वित्तीय क्षेत्र और विस्तारित अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों का समर्थन प्राप्त है. गोयल ने कहा कि फाइनेंस क्षेत्र में विश्वास ही एकमात्र ऐसी करेंसी है जिसकी वैल्यू कभी कम नहीं होती है. उन्होंने कहा कि भारत की स्थिर वृद्धि और संरचनात्मक सुधारों ने इसे 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया है, जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

विकसित देशों बढ़ता ट्रेड संबंध

गोयल ने कहा कि सरकार ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद, बुनियादी ढांचे के ग्रोथ और उपभोग-बेस्ड ग्रोथ संचालित घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए “बड़े कदम” उठा रही है. उन्होंने कहा कि विकसित देशों के साथ भारत के व्यापारिक संबंध प्रगाढ़ हो रहे हैं और वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात में 4-5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है. यहां पीयूष गोयल ने यूरोप के हुए ट्रेड एग्रीमेंट और ब्रिटेन के होने वाले संभावित ट्रेड डील की ओर इशारा किया है. गोयल ने कहा कि भारत आज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है – जो एक लो टैक्स, मजबूत संस्थानों और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित एक विश्वसनीय वैश्विक साझेदार है. उन्होंने आगे कहा कि देश का डिजिटल परिवर्तन इस गति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4hmTfr6