50 महीने जेल में रहे आजम खान, बोले- अब इमरजेंसी का कोई जख्म याद नहीं

50 महीने जेल में रहे आजम खान, बोले- अब इमरजेंसी का कोई जख्म याद नहीं

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 सितंबर को जेल से बाहर आ चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद 8 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे. आजम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच बुधवार को रामपुर में 2 घंटे बंद कमरे में बात हुई. आजम खान के जेल से छूटने के 15 दिन बाद अखिलेश और उनकी यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सच है कि सपा के संस्थापक सदस्यों में अब सिर्फ़ मैं ही जिंदा हूं. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा समय को अघोषित आपातकाल बताया है.

आजम खान ने जेल में गुजरे वक्त को याद करते हुए कहा कि “ये सच है कि संस्थापक सदस्यों में सिर्फ़ मैं ही ज़िंदा हूं. ये मेरी ज़िंदगी का तीसरा किस्सा है. पहले 1975 से 1977 तक का आपातकाल फिर 27 महीने और फिर 23 महीने जेल में रहा हूं. ये 27 और 23 महीने इतने भारी हैं कि मुझे आपातकाल का कोई जख्म या यादें याद नहीं हैं. हालांकि जेल में बिताए सभी महीनों का याद है.

आजम ने कहा कि आपातकाल के समय इंसानियत ज़िंदा थी, लेकिन अब हैवानियत भी जिंदा नहीं है. उस आपातकाल और इस अघोषित आपातकाल में यही फर्क़ है.

मैं चोर हूं, डकैती की धाराएं लगा दी- आजम

आजम खान ने अपने ऊपर लगाए गए केस पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मुकदमे दर्ज कराने वालों और करने वालों का लेवल क्या है. मुझ पर चोरी का इल्ज़ाम लगा, लेकिन सजा डकैती की मिली है. जिन मामलों में चोरी की धाराएं लगनी चाहिए थी वहां डकैती की धाराएं लगाई गई हैं.

मुलाकात के बाद क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने आजम से मुलाकात के बाद कहा कि आजम खान साहब बहुत पुराने नेता हैं. उनका गहरा साया हमेशा हमारे साथ रहा है. यह बड़ी लड़ाई है और उसमें हम सब मिलकर लड़ेंगे. जेल से रिहाई के समय मैं आजम खान से मिलने नहीं पहुंच पाया था, इसलिए मिलने आया हूं. अब हम आगे भी मिलते रहेंगे.

आजम पर दर्ज हैं 100 से ज्यादा केस दर्ज

पूर्व मंत्री आजम खान के ऊपर 104 मुकदमे दर्ज हैं. उनके ऊपर रामपुर में 93 मामले दर्ज हैं. इनमें से 12 मुकदमों में फैसला आ चुका है. इसके साथ ही मामलों में कुछ में सजा हुई है और कुछ में वे बरी हो गए हैं. आजम ने कहा कि उन्हें कोर्ट से ही न्याय मिलेगा आज नहीं तो कल इन सभी मामलों में फैसला आएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2fDWlCn