डिप्टी सीएम केशव का टैटू बनवाया लिखा- सरकार:जिला पंचायत सदस्य का केशव मौर्य पर अनोखा प्रेम, पूरे शरीर पर बनवा रहे टैटू
यूपी की सियासत मे अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा मे रहने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्ख़ियो मे है। इस बार उनकी चर्चा किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि उसके एक कट्टर समर्थक के अनोखे प्रेम ने उन्हे चर्चा मे ला दिया है। हम बात कर रहे है जिला पंचायत सदस्य हिन्दू अभिषेक सिंह यादव की। जिन्होने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को अपना राजनैतिक गुरु मान चुके है। हिन्दू अभिषेक के अपने गुरु के प्रति अपने अनोखे प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए पूरे शरीर पर उन्हे तस्वीर का टैटू बनवा रहे हैं। सबसे अहम केशव की तस्वीर वाले टैटू पर सरकार लिखा है। हिन्दू अभिषेक बार बार कहते फिर रहे कि केशव को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। हिन्दू अभिषेक का कहना है कि वह टैटू के जरिये भाजपा नेताओ व समाज के संदेश देना चाहते है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राजनैतिक भविष्य है। अब आइये आपको जिप सदस्य हिन्दू अभिषेक सिंह यादव से पूरी बातचीत सवाल जवाब के क्रम मे पढ़ाते है….. सवाल : अभिषेक जी, टैटू तो आमतौर पर भगवान या देवी-देवताओं के बनवाए जाते हैं। आपने पूरे शरीर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी का टैटू क्यों बनवाया? जवाब : दलित, पिछड़ों और वंचितों के नेता होने के साथ-साथ आदरणीय केशव जी हमारे राजनीतिक गुरु और मार्गदर्शक हैं। मेरे मन में बहुत दिनों से इच्छा थी कि मैं उनका चित्र अपने शरीर पर बनवाऊं ताकि उनसे जुड़ी ऊर्जा और प्रेरणा हमेशा मेरे साथ रहे। मैंने देखा कि अलग-अलग विचारधाराओं के लोग अपने पसंदीदा नेताओं के टैटू बनवाते हैं, तो मैंने भी अपने गुरु केशव जी का टैटू बनवाया। सवाल : आप भाजपा से जुड़े हैं, तो इस टैटू के ज़रिए आप क्या संदेश देना चाहते हैं? जवाब : मेरा संदेश साफ है — भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने नेता और मार्गदर्शक से जुड़ा है। जो लोग यह सोचते हैं कि केशव जी का कोई भविष्य नहीं है, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि केशव जी का भविष्य बहुत बड़ा है। मैं यादव होकर भी उनका समर्थन करता हूं, और हमने ठाना है कि एक दिन उन्हें एक ऊंचे राजनीतिक पायदान पर लेकर जाएंगे। सवाल : क्या केशव प्रसाद मौर्य जी को आपके टैटू की जानकारी है? जवाब : अभी नहीं, लेकिन हम लोग उनसे जल्द ही मिलेंगे। उस समय हम एक फोटो दिखाकर जरूर बताएंगे कि उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा में यह टैटू बनवाया है। सवाल : भाजपा कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया रही? जवाब : जब भाजपा कार्यकर्ता टैटू देखते हैं, तो उनके अंदर एक ऊर्जा पैदा होती है। प्रयागराज और कौशांबी से अनगिनत फोन आए — सबने कहा कि जो मैंने किया, वह कोई नहीं कर सकता। बहुत से लोगों ने अलग-अलग नेताओं के टैटू बनवाए हैं, लेकिन केशव जी का टैटू बनवाकर मैंने अपने प्रेम और सम्मान का संदेश दिया है। वह हमारे दिल में तो थे ही, अब हमारे शरीर पर भी हैं। सवाल : क्या आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी टैटू बनवाएंगे? जवाब : देखिए, आदरणीय योगी जी हमारे मुख्यमंत्री हैं, हम उनके समर्थक हैं। लेकिन केशव जी हमारे गुरु हैं, और गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है। सवाल : आपकी पत्नी ने टैटू को लेकर कुछ कहा? जवाब : हां, उन्होंने कहा कि आपने बहुत अच्छा किया। वह खुश हैं कि मैंने अपने गुरु को अपने साथ हमेशा के लिए रख लिया है। मजाक में कहा कि अब आपको बार-बार लखनऊ जाकर मिलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सवाल : आप किस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं? जवाब : मैं प्रयागराज जनपद के मवामा क्षेत्र से वार्ड नंबर 37 से भाजपा के टिकट पर दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य हूं। बिहार विधानसभा के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी ज़िम्मेदारी देकर साफ किया है कि वह पार्टी के दलित व पिछड़े वर्ग के वोटर का समीकरण साध कर जीत नया इतिहास रचने मे कामयाब होगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4fg96kc
Leave a Reply