आगरा में सराफा दंपति से 8 लाख की लूट:बाइक सवारों ने आंखों में मिर्च डालकर ज्वेलरी का बैग लूटा
आगरा के डौकी के नगला केसो गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने सराफा दंपती की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर 8 लाख के जेवरात और 10 हजार रुपए लूट लिए। दंपती दुकान बंद कर जेवरात लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में पीछा कर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची। बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
हौद बरौली, डौकी निवासी संजय की कबीस चौराहे पर दुकान है। बुधवार रात करीब 8 बजे बिक्री करने के बाद पत्नी श्रीमती के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। कबीस चौकी क्षेत्र में नगला केसो गांव के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने संजय और उनकी पत्नी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इससे वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर गए। इसके बाद उनकी पत्नी के हाथ से थैला छीना और भाग निकले।
संजय ने आंखों में मिर्च पड़ने के बाद भी बदमाशों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। संजय ने घटना की सूचना थाना डौकी पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष सिपाहियों के साथ पहुंचे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दुकान पर करवाचौथ को देखते हुए बड़ी मात्रा में जेवरात लेकर जा रहे हैं। शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। थैले में 30 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी के जेवरात के अलावा 10 हजार रुपए थे। जेवरात की कीमत तकरीबन 8 लाख रुपए है। डीसीपी पूर्वी जोन अली अब्बास ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात की है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। इसमें एक बाइक नजर आ रही है। इसके नंबर की मदद से लुटेरों की धरपकड़ के लिए चार टीमों को लगाया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OBW24nq
Leave a Reply