आरटीओ चालान लिंक पर क्लिक करते 6.35 लाख रुपये उड़े:बुलंदशहर में ठगों ने पहले पीड़ित के नाम पर लिया लोन, लिंक के जरिए किया साइबर अटैक
बुलंदशहर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को आरटीओ चालान के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने लिंक भेजकर और फिर ‘गलती से कॉल’ का झांसा देकर खाते से 6 लाख 35 हजार रुपये उड़ा लिए। बड़ी रकम निकालने के लिए ठगों ने पहले पीड़ित के नाम पर बैंक से 4 लाख 28 हजार रुपये का लोन भी ले लिया, जिसकी जानकारी पीड़ित को नहीं थी। साइबर क्राइम थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, मंशागढ़ी नैथला हसनपुर निवासी आकाश कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से आरटीओ चालान से संबंधित लिंक मिल रहे थे। चूंकि उनके नाम पर कोई वाहन चालान नहीं था, इसलिए उन्होंने उन लिंक्स पर ध्यान नहीं दिया। ‘गलती से कॉल’ बनी लाखों की चपत की वजह आकाश कुमार ने बताया कि 16 सितंबर 2025 को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने ‘गलती से कॉल’ कहकर फोन काट दिया। उन्हें लगा यह सामान्य कॉल थी। लेकिन महज 15 मिनट बाद उनके खाते से दो बड़े ट्रांजेक्शन हुए और कुल 6.35 लाख रुपये निकाल लिए गए। ठगों ने पहले पीड़ित के नाम पर लिया लोन आकाश के मुताबिक, उनके बचत खाते में केवल 2.09 लाख रुपये जमा थे। जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि साइबर ठगों ने उनके नाम पर 4.28 लाख रुपये का लोन भी लिया था। लोन की रकम और जमा पूंजी मिलाकर कुल 6.35 लाख रुपये एक साथ निकाल लिए गए। पीड़ित ने नहीं किया कोई लोन आवेदन आकाश कुमार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी लोन के लिए आवेदन नहीं किया था और न ही उन्हें इस संबंध में कोई सूचना दी गई थी। ठगी का पता चलते ही उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कर रही जांच साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर सुराग जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ठगों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nKJYXzB
Leave a Reply