हाथरस से बसपाई लखनऊ रवाना हुए:बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर रैली में होंगे शामिल
हाथरस से बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी देर रात लखनऊ के लिए रवाना हुए। ये कार्यकर्ता आज लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाली रैली में भाग लेंगे। इन कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा और जिलाध्यक्ष राज कपूर ने किया। वे निजी बसों और अन्य वाहनों से लखनऊ गए हैं। रवानगी के दौरान बसपाई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। रैली की तैयारी को लेकर स्थानीय बसपा नेता भी पिछले कुछ समय से जुटे हुए थे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क कर रहे थे। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद…. इस अवसर पर डॉ. रईस अहमद अब्बासी, राजवीर सिंह बघेल, सभासद मोनू गौतम, सलालुद्दीन, बाबूलाल, जीवन कुमार, जितेंद्र कुमार बघेल, वीरी सिंह कर्दम, विष्णु शर्मा और साबिर खान सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qe3nzmr
Leave a Reply