मैनपुरी में किसान विकास भवन में डटे:खाद संकट पर बोले- मांगें पूरी न होने तक नहीं हटेंगे
मैनपुरी में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने बुधवार देर शाम विकास भवन में डेरा डाल दिया। किसान खाद की समस्या और खेती से जुड़ी अन्य दिक्कतों के समाधान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे परिसर से नहीं हटेंगे। किसानों ने रातभर विकास भवन परिसर में ही रुकने की व्यवस्था की। उन्होंने वहीं भोजन बनाया और खाया। संगठन के जिला अध्यक्ष अंकेश यादव ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है; यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो हजारों किसान एकजुट होंगे। उन्होंने मांगें पूरी होने तक महीनों तक डटे रहने की बात कही। किसान नेता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से किसान खाद की किल्लत, वितरण में अनियमितता और अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि समितियां मनमाने तरीके से खाद का वितरण कर रही हैं। किसान नेताओं ने सवाल उठाया कि सरकार के खाद की कमी न होने के दावों के बावजूद किसानों को खाद क्यों नहीं मिल रही है। इस संबंध में, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों से वार्ता की गई है। उनसे शिकायतों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान किया जाएगा और गड़बड़ी के आरोपों वाली समितियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, किसान अपनी मांग पर अड़े हैं और उनका कहना है कि जब तक उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिलेगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VWs40Kj
Leave a Reply