सीएम योगी बुंदेलखंड के पहले कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे:झांसी में 2.45 मिनट रहेंगे, विकास कार्यों पर अधिकारियों से लेंगे हिसाब

सीएम योगी आदित्यनाथ आज झांसी पहुंचेंगे। वह यहां 2.45 मिनट रहेंगे। सीएम योगी इस बार कन्वेंशन सेंटर मैदान में बने हैलीपैड पर ही लैंड करेंगे। जिससे पुलिस को भी राहत मिली है। अभी तक उनका हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड पर ही लैंड करता रहा है, जिसके चलते वहां से कार्यक्रम स्थल तक भारी सुरक्षा व्यवस्था होती रही। बता दें कि झांसी विकास प्राधिकरण ने ग्वालियर रोड के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के पीछे 20 करोड़ रुपए की लागत से कन्वेंशन सेंटर बनाया है। यहां अलग-अलग कार्यक्रम के लिए अलग हॉल भी बनाए गए हैं। बता दें कि ये कन्वेंशन सेंटर बुंदेलखंड का पहला ऐसे कन्वेंशन सेंटर है, जहां आंधी, तूफान, बारिश या गर्मी में दो हजार लोग बैठ सकते हैं। इसी नवनिर्माण का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी पहुंच रहे हैं। आज वह झांसी में 2.45 घंटे तक रुकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एक निजी स्कूल के खेल समापन कार्यक्रम में आ रहे हैं। यहां वह प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के बाद कन्वेंशन सेंटर लौट आएंगे। जिसके बाद वह समीक्षा बैठक करने से पहले कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। ये है CM का मिनट टू मिनट झांसी दौरा सुबह 10.55 बजे से दोपहर 1.40 तक झांसी में रुकेंगे सीएम। सुबह 10.55 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर कन्वेंशन सेंटर के हैलीपैड पर लैंड करेगा। सुबह 11 बजे भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। यहां खेलकूद समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम भानी देवी गोयल स्कूल से कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.05 बजे कन्वेंशन सेंटर में ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों संग विकास कार्य और अपराध समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12.05 बजे से 12.35 बजे तक सीएम का समय आरक्षित रहेगा। वहीं, दोपहर 1.40 बजे मुख्यमंत्री यहां से जालौन के उरई के लिए उड़ान भरेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s8hiNdU