हापुड़ में आज 3 घंटे बिजली बंद रहेगी:पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में दोपहर में आपूर्ति बाधित
हापुड़ में बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यह कटौती की जाएगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। अवर अभियंता बिजेंद्र कुमार ने बताया कि पटना मुरादपुर की 33 केवी लाइन को पूर्ण जमा योजना के तहत शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही, उपकेंद्र के स्विच यार्ड में आवश्यक रखरखाव कार्य भी किया जाएगा। इन तकनीकी कारणों से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें। साथ ही, निर्धारित समयावधि में बिजली उपकरणों का उपयोग न करें और कार्य के दौरान किसी भी बिजली लाइन या ट्रांसफॉर्मर के पास जाने से बचें। कार्य पूरा होने के तुरंत बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। विभाग की तकनीकी टीम बिजलीघर पर मौजूद रहेगी और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेगी। यह कार्य भविष्य में निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल बिजलीघर से किला कोना, चैनापुरी, मिनाक्षी रोड, नवीकरीम, मोरपुरा, फूलगढ़ी, अयोध्यापुरी, अनुज विहार, सोहनपुर, भीमनगर, शिवनगर, सुभाषनगर, सर्वोदय कॉलोनी, साकेत, कविनगर, लक्ष्मणपुरा, हरजसपुरा, घनश्यामपुरा, चेतनपुरा, कन्हैयापुरा, नवज्योति कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कासमपुरा, गढ़ गेट, सोंटावाली, अंबेडकरनगर, प्रहलाद नगर, नई मंडी, पटना, मुरादपुर, जरौठी, लोधीपुर, मंसूरपुर को आपूर्ति नहीं मिल सकेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0KUDiO3
Leave a Reply