रवि किशन बोले- महादेव हमार जान है:काशी पहुंचे सांसद, बाबा विश्वनाथ के धाम में पढ़ी शिव चालीसा

गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंदिर में बैठकर उन्होंने शिव चालीसा पड़ी और उसके बाद पूरे मंदिर का भ्रमण किया। मंदिर में अर्चकों ने उन्हें रूद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र भेंट की। गंगा द्वार पहुंचकर उन्होंने देव दीपावली की तैयारी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे। श्रद्धालुओं की बीच उन्होंने हर हर महादेव का जयघोष किया। जो हूं बाबा की वजह से
रविकिशन ने कहा – आज जो कुछ भी पाया, बन पाया, बाबा ने बनाया। यहां जब भी आता हूं, जीवित मोक्ष पा जाता हूं, नई ऊर्जा से भर जाता हूं। यह हर एक के साथ होता है, यह बात और है कि मैं कितना उसका अनुभव कर पाता है। उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं तो बाबा की वजह से हूं। प्रधानमंत्री की वजह से काशी बम-बम
रविकिशन ने कहा – आज पूरा देश और काशी बम-बम बोल रहा है। प्रधानमंत्री का देन की काशी का विकास हो रहा है। इतने बड़े मंदिर का निर्माण हुआ है। बाबा उन्होंने कहा मेरी जन्म भूमि भले जौनपुर हो, लेकिन मन से बनारसी हूं। केराकत की माटी में पले-बढ़े और नाम करते हुए ख्याति की ऊंचाइयों तक चढ़े, लेकिन देश-दुनिया में चाहे जिस मंच पर खड़े हों हर हर महादेव का उद्घोष काशी से बटोरी ऊर्जा और उत्साह का आभास कराता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fe2OWtm