गैंगस्टर पूजा किन्नर की 2.74 करोड़ की संपत्ति कुर्क:सहारनपुर पुलिस ने अवैध संपत्ति पर की कार्रवाई, कोर्ट ने दिया था आदेश
सहारनपुर पुलिस ने बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर शाहिद उर्फ पूजा किन्नर पर शिकंजा कसते हुए उसकी 2.74 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर की गई। थाना कोतवाली नगर प्रभारी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संपत्ति को राज्य सरकार के नाम पर कुर्क किया। पुलिस के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों की सर्किल दर 68 लाख 85 हजार रुपए है, जबकि बाजार मूल्य लगभग 2.74 करोड़ रुपए आंका गया है। इनमें चल और अचल दोनों प्रकार की संपत्तियां शामिल हैं, जिन्हें गैंगस्टर ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित किया था।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में माफियाओं और संगठित अपराध से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान तेज है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर लगातार प्रहार किया जाएगा ताकि अपराध की जड़ें कमजोर हों और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम रहे। इस कार्रवाई के बाद सहारनपुर के आपराधिक जगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HlNxgRJ
Leave a Reply