बिजली चोरी मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज

फतेहपुर| प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर और खिजुरिया गांव में बिजली विभाग की टीम ने एसडीओ संतोष मंडल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पांच लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। फतेहपुर के चंदन साव और नयनतारा टुडू अपने दुकान परिसर में एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करते पाए गए। वहीं लालबहादुर मंडल अपने मकान में मीटर बाइपास कर अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते पकड़े गए। इसी तरह खिजुरिया गांव के परमानंद पंडित और इसराइल अंसारी भी मीटर बाइपास व टोका लगाकर बिजली चोरी करते पाए गए। विभाग ने जांच के बाद इन सभी के खिलाफ फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दल में एसडीओ संतोष मंडल के अलावा रंजीत गोंराई, अशोक रविदास, महेंद्र पंडित, प्रेमकांत यादव और सत्यदेव पंडित शामिल थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y2U1x8D