मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियां 15 तक होगी

बलरामपुर | कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार व जिपं सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रोफेसर नोडल अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। बोरघरिया ने कहा कि युवाओं को आयोग की नई पहलों की जानकारी देना आवश्यक है। इसी संदर्भ में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किए गए एकीकृत मोबाइल एप का उल्लेख किया, जिसके माध्यम से मतदाता फॉर्म भरने, शिकायत दर्ज कराने, निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क करने और अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियों के आयोजन पर जोर दिया, ताकि युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति सक्रिय भागीदारी विकसित हो सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sLfBVCr