पुलिस मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर अनूप गिरफ्तार:पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, तमंचा-कार बरामद
फिरोजाबाद में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर अनूप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना उत्तर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से की। मुठभेड़ के दौरान अनूप घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस को बेंदी की पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों के कार में बैठकर वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी। इस पर थाना उत्तर पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर एक बदमाश ने टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश अनूप घायल हो गया। उसे तुरंत पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चोरी की ईको कार और ₹7000 नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्त अनूप ने 25 अगस्त 2023 को थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित पिंक टॉयलेट के पास से चोरी हुई स्विफ्ट कार की वारदात को भी स्वीकार किया है। बरामद ₹7000 उसी चोरी के पैसों में से हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अनूप एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ अलीगढ़, मैनपुरी, बरेली और प्रयागराज सहित विभिन्न जनपदों में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इस कार्रवाई में थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पाण्डेय और एसओजी प्रभारी प्रेमशंकर पाण्डेय सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी व जवान शामिल रहे। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uEdPJOG
Leave a Reply