प्रयागराज में 860 किलो बिना बुक किया माल जब्त:तीन ट्रेनों से पकड़ा गया, ₹19,561 का जुर्माना वसूला

प्रयागराज मंडल में रेलवे प्रशासन ने बुधवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें तीन ट्रेनों से 860 किलोग्राम बिना बुक किया माल जब्त किया गया। इस दौरान कुल ₹19,561 का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान बेहतर यात्रा सुविधा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला की टीम ने प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की सघन जांच की। जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार, टीम ने नई दिल्ली–प्रयागराज एक्सप्रेस (12418), नई दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) और नई दिल्ली–बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12582) में जांच की। इन ट्रेनों से कुल 860 किलोग्राम बिना बुक किया गया माल जब्त किया गया, जिसके लिए ₹14,661 का जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान एक यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया, जिससे ₹900 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, आठ यात्रियों से अनियमित यात्रा के कारण ₹4,000 का जुर्माना लिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/apsR4ZU