विंध्याचल के कुंआ में मिला लापता मदारी का शव:विवाद के बाद 15 सितंबर से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में एक जर्जर कुएं से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान प्रयागराज जिले के लोहगरा थाना क्षेत्र के बारा गांव अंतू नाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अंतू नाथ पिछले कई वर्षों से काली खोह इलाके में बड़े बगीचे के पास डेरा डालकर मदारी का काम करते थे। उनके भाई महेश नाथ ने बताया कि अंतू नाथ 15 सितंबर से लापता थे। कुछ लोगों के साथ हुए विवाद के बाद वे दिखाई नहीं दिए थे। महेश नाथ ने शव की पहचान अंतू नाथ के बाएं हाथ में पहने छल्ले और गेरुआ वस्त्र से की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि शव का हाथ उन्हीं के शर्ट से बंधा हुआ था। थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने जानकारी दी कि शव का पंचनामा कर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5EdUzXe