बागपत में एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने किया पैदल गश्त:सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश
बागपत में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बुधवार को बागपत कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मिशन शक्ति टीम और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एएसपी ने मुख्य बाजारों में घूमकर सुरक्षा प्रबंधों की जांच की, वहीं पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। गश्त के दौरान मिशन शक्ति टीम ने बाजार क्षेत्र में महिलाओं से बातचीत की और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।टीम ने वाहनों पर मिशन शक्ति अभियान के स्टीकर लगाए और महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी होने पर महिला हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करने की जानकारी दी। व्यापारियों से सहयोग की अपील एएसपी ने व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।उन्होंने दुकानदारों को दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सड़क किनारे अतिक्रमण न करने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए। संदिग्ध वाहनों की तलाशी, पुलिस को दिशा-निर्देश गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। एएसपी ने पुलिस कर्मियों को निरंतर चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।उन्होंने कहा कि “महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3pO6Uwd
Leave a Reply