पैसों के विवाद में व्यक्ति को गोली, आरोपी फरार:नमकीन और गिलास के पैसे को लेकर दुकानदार का जीजा घायल, तलाश जारी

मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के करीमगंज मार्ग पर गंगा सहाय पेट्रोल पंप के सामने बुधवार रात एक विवाद के दौरान राधा चरण नामक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घटना की वजह नमकीन और पानी के गिलास के बकाया पैसे बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित की बहन की ससुराल के पास ठेके के समीप किराए की दुकान में नमकीन, सिगरेट, चाउमीन और पानी के गिलास बेचे जाते थे। आरोपी व्यक्ति कई दिनों से सामान बिना पैसे दिए ले जा रहा था। जब दुकानदार ने पैसे मांगें तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर दुकानदार का जीजा राधा चरण मौके पर पहुंचा और आरोपी को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि कहासुनी के दौरान आरोपी ने पिस्टल से पहले हवाई फायर किया और फिर राधा चरण पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आशीष दुबे ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी शराब के नशे में था और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/apNnUvk