लखनऊ में चेन लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार:टहलने निकली महिलाओं को बनाता निशाना, कानपुर से आकर करता लूट
लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में हुई महिला की चेन लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की गली हुई टिक्की और नकदी बरामद की है। पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश तिवारी ने बताया कि 7 अक्टूबर 2025 को विनयखंड गोमतीनगर निवासी ललिता साहनी ने बताया कि संगम पार्क के पास टहलने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी सोने की चेन छीन ली। मुकदमा दर्ज करके घटना के खुलासे के लिए क्राइम और सर्विलांस टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को केंद्रीय विद्यालय के पास से आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तम्बाकू मंडी चौपटिया चौक निवासी अब्दुल कयूम उर्फ मो. बकरीदी (54) के रूप में हुई। आरोपी मूलत: जूही परम पुरवा, कानपुर नगर का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक पीली धातु की गली हुई टिक्की और नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ लखनऊ के विकास नगर थाने और कानपुर के जीआरपी थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eZNDoRC
Leave a Reply