सिद्ध गोपाल साहू तैलिक महासभा के अध्यक्ष चुने गए:लखनऊ में समाज की स्थिति पर मंथन, गोपाल बोले- संगठन को मजबूत बनाएंगे

लखनऊ में बुधवार को बौद्ध संस्थान में उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा की बैठक हुई। इसमें संगठन के तमाम पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। इस दौरान नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सिद्ध गोपाल साहू का स्वागत हुआ। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया- साहू समाज की समस्याओं और उसके समाधान को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष सिद्ध गोपाल साहू ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा- संगठन को जिला स्तर पर मजबूत किया जाए। इसके लिए हर क्षेत्र में बैठक करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी इलाकों तक संगठन को मजबूत करना बेहद आवश्यक है। समाज की आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। जहां जैसी आवश्यकता होगी, वहां उस प्रकार रणनीति के तहत काम होगा। कार्यकर्ताओं का होना जरूरी है पूर्व पुलिस महानिदेशक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा- यहां हर एक व्यक्ति को नेता बनना है, लेकिन कोई कार्यकर्ता नहीं बनना चाहता है। जिला स्तर पर केवल पदाधिकारी है। जबकि, किसी संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का होना जरूरी है। तेली समाज के लिए काम करें उन्होंने बताया- हम किसी भी पार्टी में रहें। प्राथमिकता होनी चाहिए कि तेली समाज के लिए काम करें। संगठन और पार्टी बाद में है। संगठन और समाज के प्रति जब तक गंभीरता से नहीं सोचेंगे। तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है। नए पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि संगठन को हर क्षेत्र में मजबूत और इसका विस्तार करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/28R63qu