लखनऊ में यूटी कंप्यूटर सेंटर में लगी आग:क्लासरूम की डेस्क-कुर्सियां जलकर राख, 2 दमकल ने एक घंटे में काबू पाया
लखनऊ के आशियाना इलाके में बुधवार को स्मृति उपवन, जेल मार्ग स्थित UT कंप्यूटर सेंटर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन आलमबाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एफएसओ आलमबाग ने बताया कि फायर स्टेशन आलमबाग को घटना की सूचना मिली कि आशियाना स्थित यूटीआई कंप्यूटर सेंटर में आग लगी है। टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि आग सेंटर की दूसरी मंजिल पर लगी थी। डेस्क और कुर्सियां जलकर राख स्थानीय लोगों ने आग लगने के बाद समर सेबल से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने आग को पूरी तरह बुझाकर वेंटिलेशन का कार्य किया। आग में क्लासरूम की डेस्क और कुर्सियां जलकर राख हो गई। बिल्डिंग के मालिक कौशल मौर्य है, जो सेक्टर- एल, एलडीए कॉलोनी, आशियाना रहते हैं। फायर टीम ने पूरी कार्रवाई के बाद यूनिट को सुरक्षित रूप से वापस लौट आई। घटना में कोई जनहानि नहीं है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rfo50Ax
Leave a Reply